बलिया में लाठी-डंडे और चाकू लेकर युवक पर टूट पड़े हमलावार
Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुलुई गांव के समीप स्थित एक होटल के सामने अपनी जमीन पर गए युवक प्रियदर्शन गुप्ता (27) पुत्र मनोज कुमार गुप्ता (निवासी मेरूराय का पुरा, रसड़ा) को कुछ लोगों ने लाठी-डंडे पिटाई व चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवक दोपहर बाद लगभग तीन बजे किसी ग्राहक को लेकर अपनी जमीन की प्लाटिंग करने के लिए गए थे। इस दौरान अचानक पांच-छह की संख्या में पहुंचे लोगों ने युवक पर लाठियों से प्रहार करना शुरू कर दिया। इस बीच हमलावरों में से किसी ने चाकू से भी कमर में प्रहार कर दिया, जिससे युवक लहुलूहान हो गया। युवक की चीख-पुकार सुनकर कुछ लोग वहां पहुंचे।
वहीं, हमलावर मौके से फरार हो गए। लोगों ने तत्काल युवक को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ की। इस मामले में कोतवाल रामायण सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
Comments