बलिया में जालसाजी का एक और FIR, 3.5 लाख लेकर भेजा स्वास्थ्य विभाग का फर्जी नियुक्ति पत्र
Ballia News : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी का एक और मामला सामने आया है। खेजुरी पुलिस आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रकरण 3.5 लाख रुपये की ठगी का है।
क्षेत्र के चक उजियारी गांव निवासी पंकज कुमार के पिता बैजनाथ राजभर का आरोप है कि गांव के ही सुरेंद्र यादव पुत्र राम सकल यादव ने मेरे पुत्र की नौकरी स्वास्थ्य विभाग में दिलाने के नाम पर तीन साल पहले 3.5 लाख रुपए ले लिया, लेकिन नौकरी के बावत पूछने पर टालमटोल करता रहा।
इस बीच, उसने जालसाजी और कूट रचना कर 10 अगस्त 2020 को डाक द्वारा स्वास्थ्य विभाग का नियुक्ति पत्र भी भेज दिया, जो जांच पड़ताल में फर्जी निकला। नियुक्ति पत्र फर्जी निकलने के बाद पैसा वापस मांगने पर उसने अभद्रता करते हुए धन वापसी से साफ इंकार कर दिया। एसएचओ खेजुरी अनिता सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments