ऑल इंडिया चौथी रैंक, ऐश्वर्य तिवारी ने बढ़ाया बलिया का मान
बैरिया, बलिया : भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी चयन परीक्षा में आल इंडिया मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त कर दुर्जनपुर निवासी ऐश्वर्य कुमार तिवारी पुत्र दिलीप कुमार तिवारी ने घर-परिवार व गांव का मान बढ़ाया है। इनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही निजी स्कूल में हुई है।
सेंट जोसेफ स्कूल वराणसी से हाईस्कूल व ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल वराणसी से इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले ऐश्वर्य ने महर्षि मार्कण्डेय एनवर्सिटी हरियाणा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त किया है। ऐश्वर्य कुमार तिवारी के एलआईसी के विकास अधिकारी चयन परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त करने से गांव में हर्ष व्याप्त है। बता दें कि ऐश्वर्य के पिता दिलीप कुमार तिवारी बैंक एश्योरेंस एलआईसी बलिया में प्रबन्धक (क्लस्टर हेड) पद पर तैनात है। ऐश्वर्य के बाबा सेवानिवृत्त एसआई उदयभानू तिवारी सहित परिजनों ने गांव में मिष्ठान वितरण किया।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments