बलिया : अपहरण के बाद ज्यादती के साथ तीन वर्षीय मासूम की हत्या करने वाला दरिंदा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
On
बलिया। अपहरण के बाद ज्यादती के साथ तीन वर्षीय मासूम की हत्या के आरोपी को बांसडीह पुलिस टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद करने के साथ ही पुलिस ने उसे घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 8 मई 2023 को बांसडीह थाने में वादी द्वारा अपनी पुत्री के गुमशुदा होने की सूचना दी गयी, जिस पर पुलिस ने तत्काल अभियोग पंजीकृत कर पड़ताल शुरू कर दिया। बांसडीह पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश की जा रही थी, तभी 9 मई 2023 को वादी के घर के पास से गुमशुदा बच्ची का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। बांसडीह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या का मामला प्रकाश में आया।
एसपी ने बताया कि उन्होंने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर घटना का अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में 12 मई को प्रभारी निरीक्षक बांसडीह योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय फोर्स व निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली संजय शुक्ला की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त उमेश कुमार बिन्द को ग्राम बड़सरी के पास स्थित मुन्ना सिंह के बंदशुदा भट्टे के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। घायल अभियुक्त को हिरासत पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
वहीं, अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर करने के सम्बन्ध में थाना बांसडीह थाने में धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने कहा कि 8 मई 2023 को गांव के बगल स्थित एक भट्टे के पास से बच्ची को बिस्किट का लालच देकर उसे स्वामीनाथ की झोपड़ी पर ले गया, जहां शोर करने पर बच्ची का मुंह व गला दबा कर हत्या कर दिया। फिर भोर के समय में शव को बच्ची के घर के पास ले जाकर लिटा दिया था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह थाना बासंडीह जनपद बलिया मय फोर्स।
निरीक्षक अपराध श्री संजय कुमार शुक्ला थाना कोतवाली मय हमराह फोर्स ।
उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह थाना बांसडीह बलिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
11 Dec 2024 15:59:23
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
Comments