मां-बाप के बाद बेटा भी भेजा गया जेल, चौथे की तलाश में बलिया पुलिस
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा में शनिवार को हुई चाकू बाजी की घटना में चार आरोपियों में से पुलिस ने तीसरे आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर हुई चाकू बाजी में जयराम पासवान बुरी तरह घायल हो गए थे।
मामले में प्रभु नाथ पासवान, धर्मावती पासवान, मनोज पासवान, रोनित पासवान के खिलाफ धारा 307, 323, 504, 506, 34 भादवि व 4/25 आयुध अधिनियम दर्ज करने के साथ ही अभियुक्त प्रभुनाथ पासवान पुत्र स्व. रामइकबाल पासवान व श्रीमती धर्मावती देवी पत्नी प्रभुनाथ पासवान (निवासी : सोनबरसा, बैरिया) को पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।
वहीं, सनोज पासवान पुत्र प्रभुनाथ पासवान (निवासी : सोनबरसा, बैरिया) को रविवार को गिरफ्तार किया गया। अब केवल रोनित पासवान फरार चल रहा हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह चौकी प्रभारी बैरिया मय हमराह कां. चन्द्रजीत यादव व कुलदीप साहू शामिल रहे।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments