बलिया में बाइक पर फर्राटे भर रहा था युवक, पुलिस की पड़ी नजर तो खुला बड़ा राज
हल्दी, बलिया। पुलिस अधीक्षक निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हल्दी पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें : शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की हत्या, आरोपी ने खुद को गोली से उड़ाया
बता दे कि शुक्रवार की देर शाम हल्दी थाने के उप निरीक्षक राधेश्याम सरोज अपने हमराही हेड कांस्टेबल हरीशचन्द्र व कांस्टेबल हर्षित पाण्डेय के साथ हल्दी चट्टी पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच, नंबर प्लेट बदल कर ले जा रहे चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे यूपी 60 एक्स 0096 व चेसिस नं. एमडी 634 केई 42 डी 2 एल 37247 के साथ अभियुक्त पिन्टू यादव पुत्र स्व. लोरी यादव (निवासी : धतुरीटोला, थाना दोकटी, बलिया) को गिरफ्तार किया गया।
तलाशी में उसके पास से एक तमंचा व जिन्दा कारतूस 315 बरामद हुआ। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने इस बाइक को ककरमत्ता वाराणसी से चोरी करके उसकी पहचान चिफाने के लिए बलिया का फर्जी नं. प्लेट लगाकर चला रहा था। हल्दी पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 411, 420, 465, 468, 471 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
एके भारद्वाज
Comments