बलिया पुलिस की मानवीय संवेदना से बची एक जिन्दगी
Ballia News : अंधेरी रात... समय करीब 12 बजे... एक शख्स सड़क पर घायलावस्था में गिरा पड़ा है, तभी गड़वार थाना प्रभारी संजय शुक्ल पुलिस टीम के साथ पहुंचते है। प्रभारी निरीक्षक ने अचेत पड़े युवक को निजी अस्पतात पहुंचाकर इलाज करवाया। कुछ देर बाद युवक की चेतना लौटी। फिर युवक ने पूरी कहानी बताई और पुलिस की मानवीय संवेदना को प्रणाम किया।
सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी विशाल सिंह पुत्र गंगासागर सिंह फेफना स्थित एक ढाबा से खाना खाकर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। विशाल अभी सुखपुरा मार्ग पर स्थित बिगहीं के पास पहुंचा था, तभी अचानक एक बछड़ा सामने आ जाने से उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गयी। जिससे उन्हें काफी चोटें आई औंर घायल होकर सड़क पर अचेत होकर गिर पड़े।
एक राहगीर द्वारा प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गड़वार संजय शुक्ला मय हमराह हेड कां. रामाशीष यादव व दीपक यादव, कां. हरिकेश यादव के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बैठाकर त्रिकालपुर तिराहे स्थित डॉ. समीर नर्सिंग होम ले जाकर उपचार कराया। परिजनों को सूचित कर सरकारी वाहन से घायल को उनके घर तक पहुंचाया गया। घायल विशाल सिंह द्वारा बलिया पुलिस व प्रभारी निरीक्षक गड़वार संजय शुक्ल को इस मानवीय कार्य के लिये सह्रदय धन्यवाद दिया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments