बलिया में बनेंगे 9 राष्ट्रीय होमियो अस्पताल, शासन के निर्देश पर बढ़ी राजस्व विभाग की सक्रियता
अजीत कुमार पाठक
सिकंदरपुर, Ballia News : जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की कड़ी में सरकार ने एक और अहम कदम बढ़ा दिया है। पिछले कई दशकों से किराए के मकानों में संचालित हो रहे होमियोपैथिक अस्पतालों के भवन निर्माण का रास्ता लगभग साफ हो गया है। प्रदेश सरकार से निर्देश मिलते ही तहसील प्रशासन इलाके में बनने वाले 9 होमियोपैथिक अस्पतालों के लिए जमीन का चिन्हांकन शुरू भी कर दिया है। बेशक इन अस्पतालों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में एलोपैथिक दवाओं से पड़ने वाले दुष्प्रभाव से लोगों को राहत मिलेगी तथा वे गंभीर बीमारियों का इलाज भी आसानी से करा सकेंगे। बता दें कि शासन स्तर से उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर को भेजा गया पत्र प्राप्त हो चुका है । जिसमे इन होमियोपैथिक अस्पतालों के निर्माण केलिए तत्काल जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
इन स्थानों पर बनेंगे हॉस्पिटल
सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत बनने वाले होम्योपैथिक अस्पतालों में पंदह ब्लॉक के टंडवा, हथौज, पकड़ी, महुलानपार और जगदरा के अलावा नवानगर ब्लॉक के खटंगा, सिकन्दरपुर व डुहांबिहरा स्थित राष्ट्रीय होमियोपैथिक चिकित्सालय शामिल है। इसके अतिरिक्त मनियर ब्लॉक के काजीपुर स्थित राष्ट्रीय होमियोपैथिक चिकित्सालय के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
होमियोपैथिक अस्पताल के निर्माण हेतु 4 गांव में जमीन उपलब्ध हो गई है। बाकी के लिए लेखपालों को निर्देशित किया गया है । जल्द ही जमीन उपलब्ध करा कर संबंधित पत्रावली शासन को भेज दी जाएगी।
अरुण कुमार मिश्र, एसडीएम सिकंदरपुर
Comments