Ballia Station पर यात्रियों के लिये 4 लिफ्ट और 4 एस्केलेटर

Ballia Station पर यात्रियों के लिये 4 लिफ्ट और 4 एस्केलेटर

वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा, यात्री सुख सुविधा के लिए चल रहे विकास कार्यों का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण वाराणसी सिटी-छपरा रेल खण्ड का किया। इस दौरान निरीक्षण स्पेशल से बलिया पहुंचकर उन्होंने बलिया रेलवे स्टेशन पर चल रहे सुंदरीकरण एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। संबंधित को सभी कार्य गुणवत्ता मानकों के साथ निर्धारित समय में करने का निर्देश दिया।

बलिया स्टेशन निरीक्षण के दौरान उन्होंने सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के साथ औपचारिक बैठक कर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बलिया स्टेशन पर 41 करोड़ रूपये की लागत से प्रगतिशील आकर्षक द्वितीय प्रवेश द्वार निर्माण योजना, स्टेशन आने वाली एप्रोच रोड के सुधार, स्टेशन फसाड में सुधार, प्लेटफॉमों पर यात्री छाजन तथा प्लेटफॉर्म संख्या 2 एवं 3 पर सुधार, प्रसाधनों के निर्माण, बुकिंग एवं पार्सल कार्यालय के नवीनीकरण कार्य, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का निर्माण कार्य तथा यात्रियों के लिये 04 लिफ्ट एवं 04 एस्केलेटर लगाने की कार्य योजनाओं पर व्यपक परिचर्चा की।

विकास योजनाओं को यात्रियों की आवश्यकता के अनुरूप करने का निर्देश दिया। उन्होंने बलिया स्टेशन पैनल, स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, यात्री शेड, पैदल उपरिगामी पुल, फूड एवं वेंडिंग स्टाल, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास मार्ग, साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संरक्षा से जुड़े उपकरणों, अग्निशामक उपकरणों, अनुरक्षण रजिस्टर, पॉइंट एण्ड क्रासिंग रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।  

यह भी पढ़े Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड

इस निरीक्षण कार्यक्रम  पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षक सहित संबंधित रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे। मंडल रेल प्रबंधक अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान वाराणसी सिटी-बलिया रेल खण्ड पर  परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं स्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया।

यह भी पढ़े 11 दिसम्बर को बदले रूट से जायेगी बलिया से चलने वाली यह ट्रेन

Post Comments

Comments

Latest News

13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या