Ballia News : प्राशिसं सीयर ने विधायक को सौंपा 18 सूत्रीय मांग पत्र
Ballia News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा के निर्देश पर प्रदेश में सत्ता और प्रतिपक्ष सभी विधायकों को ब्लाक अध्यक्ष एवं मंत्री द्वारा मांग पत्र सौंपा जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को बेल्थरा रोड विधायक हंशु राम को सीयर ब्लाक के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव एवं मंत्री अवधेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य तथा कार्यसमिति के पदाधिकारियों द्वारा 18 सूत्रीय मांगों का पत्रक दिया गया।
मांगो में पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस सुविधा, पदोन्नति किए जाने, बीमा की राशि बढ़ाकर दस लाख किए जाने, पद का न्यूनतम वेतन 17140 और 18150 दिए जाने आदि मांगे शामिल है। इस दौरान संतोष कुमार यादव, अभिजीत यादव, अमित कुमार गुप्ता, बृजेंद्र पाल, अमरजीत यादव, धनंजय यादव, विनोद कुमार वर्मा, जयप्रकाश यादव, रामप्यारे, मो. अयूब आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
Comments