Ballia News : घाघरा में डूबे दो बालकों में एक का मिला शव, पहुंचे डीएम

Ballia News : घाघरा में डूबे दो बालकों में एक का मिला शव, पहुंचे डीएम

बांसडीह, बलिया। घाघरा नदी में बुधवार की सायं स्नान के दौरान डूबे दो बालकों में से एक का शव शुक्रवार को जयनगर घाट किनारे मिल गया। वहीं, दूसरे बालक का कुछ पता नहीं चल पाया। घटनास्थल पर पहुंचे डीएम रविन्द्र कुमार ने एनडीआरएफ की टीम से रेस्क्यू अभियान के बारे में जानकारी ली। वहीं, घाघरा तट पर भारी संख्या में जुटे ग्रामीण दूसरे बालक को खोजने का प्रयास करते रहे।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एनडीआरएफ टीम के निरीक्षक से घटना तथा आपरेशन अभियान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम राजेश गुप्ता व प्रधान सुग्रीव यादव से भी घटना व परिवार के बारे में पूछताछ की। एसडीएम व प्रधान को दोनों परिवार की यथासंभव मदद का निर्देश दिया।

सुल्तानपुर गांव के टोलापर मुहल्ला निवासी मंहथ यादव का 11 वर्षीय पुत्र विकास यादव तथा विश्वकर्मा राजभर का 10 वर्षीय पुुुत्र रवि राजभर बाढ़ की पानी में स्नान के दौरान डूब गये थे। एनडीआरएफ शुक्रवार को रवि राजभर को खोजने का प्रयास कर रही है। विकास यादव के मिले शव को भी मछली व जलजीव पानी में करीब 40 घंटे रहने से क्षत-विक्षत कर दिये थे। शव देखकर विकास यादव के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

यह भी पढ़े बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल

कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने विकास यादव के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौके पर एसडीएम राजेश गुप्ता, सीओ एस एन वैश्य, तहसीलदार निखिल शुक्ल,कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रधान सुग्रीव यादव, संजय परिहार, लेखपाल नवनीत खरवार सहित अन्य ने  बालकों के परिजनों को सांत्वना दी।

यह भी पढ़े बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम

आपदा प्रबंधन कोष से मिलेगी सहायता राशि

डीएम रविन्द्र कुमार ने एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता को बालकों के शव मिल जाने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर आपदा प्रबंधन कोष से प्रत्येक परिवार को चार लाख रूपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया की विकास यादव का शव मिल गया हैं। कागजी कार्यवाही पूरी की जा रही हैं। शीघ्र उन्हें सहायता राशि दी जाएगी। एसडीएम ने बताया कि दूसरे बालक की खोजबीन की जा रही हैं।   

IMG-20230721-WA0011

डीएम ने किया कटान का निरीक्षण

डीएम रविन्द्र कुमार ने दियरांचल के सुल्तानपुर में घाघरा नदी से हो रहे कटान का निरीक्षण किया। डीएम ने ग्राम प्रधान सुग्रीव यादव से बाढ़ व कटान की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष लगभग एक किलोमीटर का खेती की जमीन  बाढ़ की कटान से पानी में समाहित हो जाता है। बाढ़ का पानी रिंग बांध तक पहुंच जाता है। डीएम ने ग्राम प्रधान को बाढ़ के दौरान शासन स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

विजय कुमार गुप्ता

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बैरिया, बलिया : बिहार सारण मलमलिया से मांगलिक कार्यक्रम से भाग लेकर वापस रानीगंज लौट रहे आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप...
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें