राष्ट्रीय फलक पर दिखेगी बलिया के इन बेसिक शिक्षकों की चमक
-उत्तर प्रदेश के मैनेजर होंगे अरविंद सिंह
-उप्र वॉलीबाल टीम प्रशिक्षक होंगे नीरज राय
Ballia News : श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आयोजित 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल एवं फुटबाल प्रतियोगिता में जनपद के दो बेसिक शिक्षक अपने हुनर की चमक बिखेरेंगे। अरविंद सिंह को फुटबाल तथा वॉलीबाल टीम का मैनेजर, वहीं नीरज राय को उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम का प्रशिक्षक बनाया गया है। दोनों बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षक हैं।
विदित हो कि अरविंद कुमार सिंह जनपद के जिला स्काउट मास्टर हैं, वहीं नीरज राय विकास खंड सोहांव के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हैं। अरविंद कुमार सिंह जिला फुटबाल एसोसिएशन व नीरज राय जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव हैं। वर्तमान सत्र में ही दोनों अध्यापक क्रमशः उत्तर प्रदेश विद्यालयीय फुटबाल एवं वॉलीबाल टीम के चयनकर्ता की भूमिका भी निभा चुके हैं। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित अंडर 17 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश टीम श्रीनगर के लिए रवाना हुई।
अरविंद सिंह व नीरज राय की इस उपलब्धि पर जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, जिला फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष मेजर दिनेश सिंह, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत राय, अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह, पवन कुमार राय, अक्षय कुमार राय, निरंजन राय, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, अम्बरीष तिवारी, राघवेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, रमन श्रीवास्तव, कमल राय, सच्चिदानंद राय आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त की।
Comments