20 पेटी 'अंग्रेजी' के साथ एक गिरफ्तार, बलिया पुलिस को ऐसे मिली सफलता
Ballia News : अवैध शराब के परिवहन व बिक्री की रोकथाम को पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द द्वारा चलाये जा रहे अभियान में नरही थाना पुलिस को सफलता मिली है। थाने के उप निरीक्षक उमापति गिरी मय हमराह हेड कां. चन्द्रजीत यादव देखभाल क्षेत्र मामूर थे। इसी बीच, मुखबीर खास की सूचना पुलिस टीम उजियार घाट शिव मंदिर पंहुची। कुछ ही देर बाद सामने से आ रहे पिकप वाहन को चालक ने शिव मन्दिर उजियार के पास खड़ा करके भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से उसे पकड़ लिया गया।
वाहन के आगे व पीछे नम्बर प्लेट पर BR01GM 7344 नम्बर अंकित है। वाहन में शराब की 20 पेटियां रखी हुई थी। पेटी में 8 PM अंग्रेजी शराब फ्रूटी व स्पेशल ब्लैक आफ स्काच च्वाइस इण्डीयन विस्की लिखी शराब बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने धारा 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम वाहन सं. BR01GM 7344 के चालक गिरिराज कुमार पुत्र केदार प्रसाद (निवासी शीतल टोला, थाना टाउन, भोजपुर बिहार) पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments