राम नगरी अयोध्या में महानायक अमिताभ बच्चन ने खरीदा प्लॉट, बनाएंगे घर
Amitabh Bachchan Property In Ayodhya : अयोध्या का नाम इस समय लगातार सु्र्खियां बटोर रहा है। एक तरफ राम मंदिर के उद्घाटन समारोह और दूसरी अभिनेता अमिताभ बच्चन का राम नगरी में जमीन खरीदने को लेकर चर्चा तेज हैं। इस बीच अयोध्या में बिग बी की तरफ से प्रोपर्टी खरीदने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है, जिसमें ये जानकारी दी गई है कि 'कल्कि 2898' के एक्टर ने राम नगरी में प्लॉट का खरीदा है।
अयोध्या में घर बनाएंगे अमिताभ बच्चन
आज दिन भर अमिताभ बच्चन का नाम अयोध्या में प्लॉट खरीदने को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा रहा। अब इस मामले की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से एक लेटेस्ट वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर शेयर किया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1747255112719032471?t=iWqA2SBESpQcfPgGP976Xw&s=19
इस वीडियो में अयोध्या के रजिस्ट्रार शांति भूषण चौबे अमिताभ बच्चन की तरफ से जमीन खरीदने के मामले में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया है, ''जमीन बेचने के लिए एग्रीमेंट हो गया है। दो दस्तावेज अब तक पेश किए गए हैं। यह 10,000 वर्ग फुट का प्लॉट है, जिसमें 9 करोड़ का लेने देन हो गया है। दूसरे पक्ष में अमिताभ बच्चन ने इस प्रोपर्टी के लिए एग्रीमेंट कराया है, जिसे वकील राजेश यादव के जरिए सिद्ध किया गया है।'' इस जानकारी ये साफ होता है कि अमिताभ भविष्य में राम नगरी में अपना घर बनाते हुए नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि बिग बी ने ये जमीन सेवन स्टार टाउनशिप 'द सरयू' में खरीदी है।
Comments