शादी समारोह से लौट रहे 4 युवकों की एक्सीडेंट में मौत
On
UP News : यूपी के आगरा में शुक्रवार की देर रात भीषण हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ, जब शादी समारोह से लौटते वक्त एक कार नहर में गिर गई और उसमें मौजूद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो की हालत गंभीर थी। अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
कार में सवार युवक आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। अभी ये आगरा शमसाबाद मार्ग पर गलानाथू के पास पहुंचे थे, तभी इनकी कार एक नहर में गिर गई। जैसे ही कार नहर में गिरी चारों तरफ हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार में छह लोग सवार थे।
ग्रामीणों ने कार को सीधा कर सवार लोगों को बाहर निकाला। इनमें से सभी को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक अस्पताल में दम तोड़ा। सभी युवक शमसाबाद के गांव गढ़ी मोहनलाल के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान मनीष (32), शैलेंद्र उर्फ पिंकी (30), जितेंद्र (32) और विनोद कुमार (42) के रूप में हुई है। एक घायल योगेश का उपचार कराया जा रहा है। आदित्य को मामूली चोट थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गयी।हादसे की सूचना पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी है। सूचना पर पीड़ित परिवार अस्पताल पहुंच गए हैं। वहीं पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video
14 Dec 2024 16:10:03
बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा एन्टी रोमियो आपरेशन के तहत मनचलों तथा स्कूल आने जाने वाली बच्चियों पर...
Comments