सनी लियोनी के साथ नजर आ रहे IAS की नौकरी छोड़ने वाले अभिषेक सिंह
UP News : आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देने वाले यूपी के चर्चित आईएएस अभिषेक सिंह ने अब बॉलीवुड में करियर तलाश रहे हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने सनी लियोनी के साथ रैप सॉन्ग के साथ की है, जिसकी जानकारी अभिषेक सिंह ने अपने एक्स अकांउट पर पोस्ट करके दी है।
To all my brothers, sisters and elders of Jaunpur. What an auspicious day! We just wrapped up the video shoot of my debut rap song, which I have sung myself.. “Meri party mein koi third party nahi” 😊
— Abhishek Singh (@Abhishek_asitis) October 24, 2023
Sunny’s presence has added glamour and life to the video. I’m sure you will… pic.twitter.com/kELDh9x1UW
पोस्ट में उन्होंने लिखा है, जल्द ही उनका एक रैप सांग आ रहा है। इसमें सनी लियोनी उनके साथ ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं। साथ उन्होंने फैंस को दशहरा की बधाई भी दी है और जौनपुर वासियों को संदेश देते हुए कहा कि वह जल्द सनी लियोनी के साथ जौनपुर आने वाले हैं। बता दें कि अभिषेक सिंह उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के निवासी हैं। इससे पहले वो कई गानों, फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।
Comments