बलिया में महिला कोटेदार के खिलाफ मुकदमा, ये है वजह
Ballia News : राशन के स्टॉक में गड़बड़ी मिलने पर महिला कोटेदार के खिलाफ रसड़ा ब्लाक के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी (एआरओ) मनोज कुमार पांडेय ने गड़वार पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एआरओ मनोज कुमार पांडेय ने गड़वार पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर चिलकहर ब्लाक के तद्दीपुर गांव की दुकान की जांच व स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। जांच के दौरान कोटेदार पूजा व उसने पति देवनाथ मौजूद थे। सत्यापन में दुकान में गेंहू व चावल का स्टॉक शून्य तथा चीनी तीन बोरी पाया गया। हालांकि दुकान में स्टॉक में 30.87 कुंतल गेंहू, 45.50 कुंतल चावल व 1.53 कुंतल चीनी होना चाहिये था।
चीनी अधिक तथा अन्य राशन नहीं मिलने पर यह स्पष्ट हो गया कि खाद्यान्न की कलाबाजारी की गयी है। इस दौरान कार्ड धारकों का बयान लिया गया, जिसमें कई लोगों ने आनाज कम देने तथा कुछ ने अंगुठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं देने का आरोप लगाया। पुलिस तहरीर के आधार पर कोटेदार पूजा के खिलाफ ईसी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments