13 दिव्यांग समेत 21 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार !
On
सोनभद्र। फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक बने 21 लोगों को शिक्षा विभाग ने चिह्नित किया है। इनमें 13 शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें अंतिम नोटिस दी गई है। अब इन शिक्षकों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष पहुंचना होगा, अन्यथा इनके खिलाफ ठोस कार्रवाई सम्भव है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2010 के बाद हुई सहायक अध्यापक की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी में शिकायतें विभाग को मिली थी।उसमें फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र का भी मामला सामने आया था। जांच में आठ शिक्षक ऐसे मिले जिन्होंने फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र पर नौकरी हासिल की थी। मेडिकल बोर्ड ने उनका प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया। इन शिक्षकों की बर्खास्तगी प्रक्रिया गतिशील है। वहीं, 13 शिक्षक बाद में चिह्नित किए गए, जिनके दिव्यांग प्रमाण पत्र में खामियां थीं। इन्हें नोटिस जारी कर अपना पक्ष मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। यदि ये शिक्षक मेडिकल बोर्ड नहीं पहुंचते है तो वह जो निर्णय लेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Tags: सोनभद्र
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments