शिक्षामित्र और अनुदेशक समेत इन शिक्षक-कार्मिकों के लिए बलिया बीएसए की अनोखी पहल, पंकज ने जताई खुशी
Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह शिक्षामित्र, अनुदेशक, समस्त कस्तूरबा स्टाफ एवं जिला परियोजना कार्यालय में कार्यरत जिला समन्वयको एवं कार्मिको के मानदेय भुगतान को लेकर काफी गंभीर है।
बीएसए ने सत्येन्द्र कुमार राय (जिला समन्वयक बालिका शिक्षा), ओम प्रकाश सिंह (जिला समन्वयक समेकित शिक्षा/प्रभारी प्रशिक्षण) व करमेन्द्र कुमार सिंह (लेखाकर समग्र शिक्षा अभियान, बलिया) तथा समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वार्डेन एवं लेखाकार के नाम से पत्र जारी कर 7 नवम्बर तक प्रत्येक दशा में बिल प्राप्त कराने का निर्देश दिया है।
वहीं, समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वार्डेन एवं लेखाकार से कहा है कि 7 नवम्बर को दोपहर 12 बजे समस्त प्रकार के मानदेय भुगतान संबन्धित पत्रावली के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में उपस्थिति होना सुनिश्चित करें। बीएसए की इस पहल पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने खुशी जाहिर किया है। कहा है कि दीपावली तथा छ्ठ पूजा के मद्देनजर बीएसए की इस पहल की जितनी सराहना की जाय कम है।
Comments