मंहगाई भत्ते पर लगी रोक हटी, सरकारी कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी
On
नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News है। सरकार ने न सिर्फ मंहगाई भत्ते पर लगी रोक को आज हटा लिया, बल्कि तीन किश्तों को मिलाकर 11% महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। यह फैसला बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में लिया गया। सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनधारियों को लाभ होगा।
फैसले के मुताबिक एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 से लागू होने वाली तीनों किश्तों पर लगी रोक हटा दी गई है। रोक हट जाने की वजह से तीनों किश्तों को मिलाकर 11 फीसदी की बढोत्तरी होगी या यूं कहे तो महंगाई भत्ता वर्तमान के 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा।
गौरतलब हो कि केंद्रीय कर्मचारियों को वर्तमान 17 फीसदी DA मिल रहा है, लेकिन पिछली तीन किस्त को जोड़कर अब यह 28 फीसदी हो जाएगा। जनवरी 2020 में डीए 4 फीसदी बढ़ा था, फिर जून 2020 में 3 फीसदी बढ़ा और जनवरी 2021 में यह 4 फीसदी बढ़ा है। अब इन तीनों किश्तों का भुगतान होना है।
Tags: नई दिल्ली
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments