चन्द्रशेखर जी अमर रहे के नारों से गूंज उठा जननायक स्थल
Delhi News : सुबह के सात बजते-बजते युवा तुर्क, राजनीति के महाग्रंथ श्रद्धेय चन्द्रशेखर जी की दिल्ली स्थित विजयघाट में जननायक स्थल पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित हो गये।चन्द्रशेखर जी अमर रहे के नारों से जननायक स्थल गूंज उठा। सभी अपने आंखों को बंद कर उनकी स्मृतियों को प्रणाम कर रहे थे। भारी संख्या में बलिया के लोग तो पहुंचे ही थे, दक्षिण भारत के अनुयाई भी अपने नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे थे।
इसके पूर्व वीके सिंह केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री, नीरज शेखर सांसद राज्य सभा, डा सुषमा शेखर, रान्या शेखर और परिवार के सदस्यों ने जननायक स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सर्वदलीय प्रार्थना सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से डीपी यादव पूर्व सांसद, डा नवीन सिंह, डा सानंद सिंह, संजय सिंह, विजेन्द्र राय, समर बहादुर सिंह, विवेक सिंह राजा,उपेंद्र सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, धर्मवीर सिंह, प्रवीण सिंह,धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, राजीव सिंह निदेशक, कौशल सिंह, रियाजउद्दीन राजू, अविनाश सिंह, संतोष सिंह, अदालत सिंह, गोलू सिंह, रिंकू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments