कोचिंग सेंटर में लगी आग : रस्सियों और तारों के सहारे उतरते-कूदते दिखे छात्र Video
On
नई दिल्ली। मुखर्जी नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गुरुवार को एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि कई छात्र खिड़कियों से रस्सियों तथा तारों के सहारे नीचे उतरते देखे गये। दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा ली है। इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चार मंजिला इमारत के निचले फ्लोर पर लगे बिजली के बोर्ड में आग लगने के बाद लपटें फैल गई। चूंकि आग बिल्डिंग के बिजली मीटर में लगी, जिसके बढ़ते धुएं से अफरा-तफरी मच गई। अग्निशमन विभाग द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में लोगों, ज्यादातर छात्रों को खिड़कियों के माध्यम से दमकलकर्मियों द्वारा बचाए जाते देखा जा सकता है। उत्तरी दिल्ली में स्थित मुखर्जी नगर, कोचिंग केंद्रों के लिए आकर्षण का केंद्र है। इसे शिक्षा क्षेत्र का केंद्र माना जाता है। देश के सभी हिस्सों से आए लाखों छात्र यहां सिविल सर्विस की तैयारी करते हैं।
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
11 Dec 2024 15:59:23
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
Comments