पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल से लौटते वक्त युवक ने रास्ते में उठाया खौफनाक कदम
मऊ। दोहरीघाट स्थित बड़हलगंज पुल से गुरुवार सुबह एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। घटना के समय युवक दोहरीघाट स्थित ससुराल से अपने घर लौट रहा था। पत्नी और बच्चे भी साथ में थे। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस जांच में जुटी है।
महराजगंज के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी रविशंकर मद्धेशिया (32) दोहरीघाट कस्बे के मुहल्ला खटिकटोला स्थित अपने ससुराल आया था। पत्नी उषा तथा बच्चों को कार से लेकर वह गुरुवार सुबह अपने घर के लिए निकला। कार दोहरीघाट बड़हलगंज पुल पर पहुंची तो रविशंकर ने नदी में सिक्का डालने की बात कह कर चालक से कार रूकवाया। पत्नी से सिक्का लिया और नदी में डालने के लिए आगे बढ़ा। फिर पुल की रेलिंग पर चढ़कर नदी में कूद गया। यह नजारा देख पत्नी उषा के होश उड़ गए। पुलिस को सूचना दी गई। युवक की तलाश के लिए नाविकों व गोताखोरों को लगाया गया। घटना के बाद युवक की पत्नी, 6 वर्षीय पुत्री ऐंजल, चार वर्षीय पुत्र रुद्र का रो-रोकर का बुरा हाल है।
Comments