बलिया : राधाकृष्ण एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती
Ballia News : शहर से सटे संवरूबांध (अखार) स्थित राधाकृष्ण एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अपने पुरुषार्थ और साधना के माध्यम से ज्ञान, वैराग्य तथा अध्यात्म की अद्वितीय ऊंचाइयों को छूने वाले आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन के बारे में छात्रों को जागरूक करना था।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती आकांक्षा मिश्रा ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि छात्रों को उनके आदर्शों और शिक्षा से सीख लेने की जरूरत है। वाल्मीकि, संस्कृत रामायण के प्रसिद्ध रचयिता हैं, जो आदिकवि के रूप में प्रसिद्ध हैं। महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण वाल्मीकि रामायण कहलाया। रामायण वह महाकाव्य है, जो प्रभु श्रीराम के जीवन के माध्यम से हमें सत्य व कर्तव्य से परिचित करवाता है। वहीं, दिलीप प्रकाश पाण्डेय ने छात्रों को महर्षि वाल्मीकि के जीवनवृत्त के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य जीवेश पांडे, परीक्षा नियंत्रक अमित गुप्ता, और वरिष्ठ समन्वयक रोहित श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम के महत्व पर अपनी बातें रखीं और छात्रों को वाल्मीकि जी की शिक्षाओं का अनुसरण करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में वाल्मीकि जी के विचारों और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था, जो छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा।
Comments