जेल में पति, संतान सुख पाने के लिए पत्नी की याचिका पर हाईकोर्ट ने दिया यह निर्देश
Jabalpur News : मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में एक महिला ने याचिका दायर कर अपने पति को जेल से रिहा करने की मांग की है। याचिका में महिला ने कहा है कि वह संतान सुख चाहती है। संतान प्राप्ति हमारा ‘मौलिक अधिकार’ है। महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के डीन को 5 डॉक्टरों की एक टीम गठित करने का निर्देश दिया। यह टीम जांच करेगी कि महिला याचिकाकर्ता मां बनने के लिए फिट है या नहीं ? डीन 15 दिनों के भीतर इस मामले की रिपोर्ट सौंपेंगे। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 22 नवंबर को तय की है।
सरकारी वकील सुबोध कथार ने बताया कि हाईकोर्ट ने महिला द्वारा दायर याचिका पर 27 अक्टूबर को आदेश पारित हुआ। कहा कि याचिकाकर्ता का पति किसी आपराधिक मामले में जेल में है और महिला संतान सुख चाहती है, जिसके लिए उसने राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार संतान पैदा करने के अपने मौलिक अधिकार का दावा किया है।
वकील ने कहा कि महिला ने अपने पति को जेल से रिहा करने की मांग की है। कहा कि महिला अपने रिकॉर्ड के अनुसार रजोनिवृत्ति की उम्र पार कर चुकी है। कृत्रिम या प्राकृतिक रूप से उसके मां बनने की कोई संभावना नहीं है।याचिका पर न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की एकल पीठ ने सुनवाई की। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम से मेडिकल जांच कराई जाए कि याचिकाकर्ता मां बनने के लिए चिकित्सकीय रूप से फिट है या नहीं ? याचिकाकर्ता को सात नवंबर को कॉलेज के डीन के सामने पेश होने को कहा गया। डॉक्टरों की टीम में तीन स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक मनोचिकित्सक और एक एंडोक्रिनोलॉजिस्ट होगा।
Comments