कैबिनेट मंत्री स्व. चेतन चौहान से अस्पताल में नहीं हुआ अच्छा व्यवहार : सपा MLC
On
लखनऊ। यूपी विधान सभा में सपा एमएलसी सुनील साजन ने शनिवार को पूर्व क्रिकेटर व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहन को लेकर जो खुलासा किया, वह चौकान्ने वाला है। सुनील साजन ने अपने कोरोना इलाज के अनुभव को बयां करते हुए सदन में बताया कि अस्पातल में कोरोना से जान गंवाने वाले चेतन चौहान के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। सुनील साजन ने बताया, चेतन चौहान दो दिन तक हमारे बगल में रहे।
एमएलसी ने बताया कि अस्पताल में चेतन चौहान के साथ डॉक्टरों ने अच्छा सलूक नहीं कर रहे थे। एमएलसी ने कहा, वहां गेट से ही पूछा जाता था चेतन कौन है ? मंत्री चेतन चौहान बहुत सरल थे। उन्होंने हाथ खड़ा किया। टीम ने पूछा, चेतन! आपको कब हुआ कोरोना। उन्होंने अपनी बात बताई। फिर, दूसरा स्टाफ पूछा, चेतन, तुम क्या करते हो? उन्होंने जवाब देते हुए चेतन चौहान ने कहा, मैं कैबिनेट मंत्री हूं। इस पर स्टाफ ने कहा, कहां के ? फिर जबाव दिया, उत्तर प्रदेश सरकार के। बकौल साजन, मुझे भरोसा हुआ कि अब शायद वे चेतन जी कहेंगे या सम्मान से बात करेंगे। लेकिन पीजीआई स्टाफ ने फिर पूछा, चेतन, तुम्हारे घर में और कौन संक्रमित है?एमएलसी ने कहा, मैं अपना गुस्सा रोक नहीं पाया। मैंने डॉक्टर से बोला, क्या आप जानते है ये कौन हैं? ये वो चेतन हैं तो देश के लिए क्रिकेट खेलते थे। फिर, अच्छा ये वो चेतन है कहते हुए पूरा स्टाफ बाहर चला गया।
Tags: लखनऊ
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments