आकाशीय बिजली से सात लोगों की मौत, मचा कोहराम
On
लखनऊ। गुरुवार को मानसून का कहर देवरिया और कुशीनगर में देखने को मिला। यहां आकाशीय बिजली से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग झुलस गए। देवरिया में गुरुवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश के बीच बिजली गिरने से किशोर, किसान समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में लोग झुलस गए। इसमें से अधिकांश लोग अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे। सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने जांच भी की।
बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम बढय़ा हरदो निवासी अमन यादव (15) पुत्र राणा प्रताप यादव गांव के पूरब खेत में काम कर रहा था। इस बीच बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से अमन की मौत हो गई। साथ काम कर रही बहन गीता सुरक्षित बच गई। वह अपने माता पिता के इकलौता बेटा था। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम धौला पंडित निवासी सूरत राजभर (65) पुत्र हरगुन राजभर गांव के पूरब भैंस लेकर गए थे, जहां बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। खुदिया पाठक निवासी पंचदेव गोड़ (55) पुत्र स्व. गोपी गोड़ खेत में काम कर रहे थे। इस बीच बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा में बिजली गिर गई। जिससे खेत में काम कर रहे सहारा सिंह (45) की मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र सिंह झुलस गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसी तरह भलुअनी थाना क्षेत्र के अमृतकुंडा में बिजली गिरने से सुदर्शन (60) पुत्र जीउत की मौत हो गई। जबकि मदनपुर के बलराम चक में रामायण (60) पुत्र सहदेव, रामसरीखा पुत्र महातम निवासी मानू बरवा थाना भलुअनी, कमलेश यादव (20) निवासी सेल्हरापुर थाना खुखुंदू, रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम जंगल इमिलिहां में बिजली गिरने से आरती यादव (28) पत्नी रमेश यादव झुलस गई।
तरकुलवा के नरायनपुर निवासी महेश राजभर उम्र (35) पुत्र विंध्याचल राजभर बिजली गिरने से झुलस गए। इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सेवरही थानाक्षेत्र के ग्राम सभा परसा उर्फ सिरसिया निवासी लक्ष्मण गुप्त (22) पुत्र सरल गुप्त गुरुवार को सुबह छह बजे एपी बांध के किमी जीरो के किनारे शौच हेतु गया था। इसी दौरान अकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
Tags: लखनऊ
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments