शिक्षक-कर्मचारियों की पीड़ा और बलिया-गाजीपुर के इस मामले पर 'आप' का बड़ा हमला
On
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी अनूप पांडेय ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराकर सरकार व चुनाव आयोग ने घोर अपराध किया है, जो निंदनीय है। अभी तक कितने अध्यापक, शिक्षा मित्र और कर्मचारियों की महामारी से मौत हुई है, यह आंकड़ा भी सरकार ने जारी नहीं किया। किसी प्रकार का आर्थिक सहयोग या मुआवजा भी नहीं दिया गया है।
श्री पांडेय ने कहा कि जबरिया उत्तर प्रदेश में चुनाव कराकर गांव-गांव में महामारी को फैलाया गया। महामारी से गांव गांव में लोगों की मृत्यु हो रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले दर्जनों प्रत्याशियों की भी जानें गई हैं। गांव में चिकित्सा सुविधा ना होने के कारण लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की जांच न तो गांव के लोगों की नहीं हो रही है ना ही किसी प्रकार का चिकित्सीय सुविधा गांव में है। सरकार द्वारा आंकड़ा छुपाया जा रहा है। श्री पांडेय ने आगे कहा कि बलिया, गाजीपुर और बिहार बॉर्डर पर गंगा में सैकड़ों लाशे तैरती नजर आ रही है, जो भ्रष्ट सिस्टम की देन है।
Tags: लखनऊ
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
11 Dec 2024 18:41:59
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के बीरा भाँटी गाँव में काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद में बुधवार...
Comments