बंदूक के साथ फोटो खिचवाते समय दबा ट्रिगर, नवविवाहिता की मौत

बंदूक के साथ फोटो खिचवाते समय दबा ट्रिगर, नवविवाहिता की मौत


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार को फोटो खिंचवाते समय एक महिला की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।महिला की बंदूक के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ससुरालियों का कहना है कि फोटो लेते समय लापरवाही से बंदूक का ट्रिगर दब गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, विवाहिता के मायके वालों ने दहेज के लिए गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
आरोप है कि ससुरालपक्ष के लोग दहेज में दो लाख रुपये मांग रहे थे। मृतका की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच जारी है। ससुराल पक्ष के बयान की भी जांच की जाएगी। पुलिस के मुताबिक शाहाबाद कस्बे में एक पति-पत्नी द्वारा कथित तौर पर सेल्फी लेने के दौरान गोली चल जाने की घटना सामने आई है। दोनों के मोबाइल बरामद हुए हैं। बंदूक भी बरामद कर ली गई है। दावा किया जा रहा है कि लापरवाही से गोली चलने से भी मौत हो सकती है। वहीं परिजन चाहते हैं कि पूरे मामले की जांच दहेज हत्या के एंगल से की जाए। मृतका राधिका के परिजनों ने पति आकाश, ससुर राजेश, सास पूनम और जेठ उमंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ससुराल पक्ष बार-बार कह रहा है कि फोटो लेने के दौरान ही बंदूक से गोली चल गई थी और महिला की मौत हो गई थी। राधिका माधौगंज कस्बे के अन्नपूर्णा नगर में रहती थी। जिस बंदूक से राधिका की मौत हुई है, वह उसके ससुर की थी। पंचायत चुनाव के दौरान जमा हो गई थी, जिसे उसके ससुर कोतवाली से लेकर आए थे। बंदूक आने के एक घंटे बाद ही गोली लगने से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी और ससुराल पक्ष उसे लेकर स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राधिका के गले में गोली लगी थी, जो आर-पार हो गई थी। पुलिस ने बंदूक और राधिका के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद राधिका के मायके के लोग भी मौके पर पहुंचे। 
Tags: Lucknow

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
UP News : अयोध्या के पिरखौली गांव से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां प्यार में असफल प्रेमी युगल...
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’