यूपी में 16 शिक्षा अधिकारियों का तबादला, कई जिलों को मिले बीएसए
On
लखनऊ। शासन ने 16 वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इस बड़े फेरबदल में कई जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदल गये है। आदेश में विशेष सचिव आरवी सिंह ने कहा है कि सभी अधिकारी नई तैनाती के स्थान पर कार्यभार ग्रहण करें।
-धर्मेंद्र सक्सेना को गौतमबुद्ध नगर का बीएसए नियुक्त किया गया है।
-रामपाल सिंह को प्रयागराज से हटाते हुए बांदा का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी। -हरीश चंद्र नाथ को बांदा बीएसए से हटाकर वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चित्रकूट।
-राजीव रंजन मिश्रा को चित्रकूट का बेसिक शिक्षा अधिकारी। ये वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुरादाबाद थे। -जय सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव बनाया गया है। ये चंदौली में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर थे।
-प्रदीप कुमार पांडे को प्रयागराज में वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पद पर भेजा गया है। वह उन्नाव में बीएसए थे।
-सुरेंद्र सिंह शाहजहांपुर का बीएसए बने है। ये रामपुर में राज्य शारीरिक प्रशिक्षण विद्यालय में प्रधानाचार्य थे।
-जय करण यादव को बिजनौर का बीएसए बनाया गया है। ये बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर थे।
-अजय कुमार सिंह को अंबेडकर नगर से हटाकर बाराबंकी का बीएसए बनाया गया है।
-अजय कुमार गुप्ता को रायबरेली के वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पद से हटाकर बहराइच का बीएसए बनाया गया है।
-संतोष कुमार सिंह को मऊ का बीएसए बनाया गया है। वह प्रतापगढ़ में सह जिला विद्यालय निरीक्षक थे।
-दीपिका चतुर्वेदी को गोंडा का बीएसए बनाया गया है। वह बाराबंकी में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता थीं। -महेंद्र प्रताप सिंह को बदायूं का बीएसए बनाया गया है। वे मेरठ के मंडलीय मनोवैज्ञानिक केंद्र में थे।
-शाहीन को हाथरस का बीएसए बनाया गया है। वह वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ में तैनात थीं।
-धीरेंद्र कुमार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा भेजा गया है।वह बीएसए गौतमबुद्ध नगर थे।
-प्रभु राम चौहान को मऊ से हटाकर श्रावस्ती का बीएसए बनाया गया है।
Tags: लखनऊ
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments