Indian Railway : इन तिथियों में बदले मार्ग से चलेगी ये ट्रेनें
On
वाराणसी : उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल अन्तर्गत नवा सिटी-कुचमन सिटी दोहरीकरण कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन
-वाराणसी सिटी से 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21 फरवरी, 2024 को चलने वाली 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा जं0-मेडता रोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ के रास्ते चलाई जायेगी।
-वाराणसी सिटी से 09, 11, 13, 16, 18, 20 फरवरी,2024 को चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा जं0-मेडता रोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ के रास्ते चलाई जायेगी।
-वाराणसी सिटी से 08, 15, 22 फरवरी,2024 को चलने वाली 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा जं0-मेडता रोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ के रास्ते चलाई जायेगी।
-जोधपुर से 08, 10, 12, 15, 17, 19 फरवरी,2024 को चलने वाली 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मारवाड़-अजमेर-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी।
-जोधपुर से 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20 फरवरी,2024 को चलने वाली 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मारवाड़-अजमेर-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी।
-जोधपुर से 07, 14, 21 फरवरी,2024 को चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मारवाड़-अजमेर-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी।
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
14 Dec 2024 18:08:56
बैरिया, बलिया : बिहार सारण मलमलिया से मांगलिक कार्यक्रम से भाग लेकर वापस रानीगंज लौट रहे आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप...
Comments