बलिया में पिता और दो पुत्रों ने खेला गजब का खेल : सवा चार लाख में 4 बेरोजगारों को पकड़ाया फर्जी नियुक्ति पत्र
सिकंदरपुर, बलिया। एक युवती समेत चार बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज द्वारा लाखों रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण में पीड़ित सुधीर कुमार पुत्र सुरेंद्र नाथ (निवासी नेहता, थाना सिकंदरपुर, बलिया) व अन्य की शिकायत पर खेजुरी पुलिस ने पिता और दो पुत्रों पर धोखाधड़ी तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ितों के मुताबिक, आरोपित चंदन कन्नौजिया पुत्र अनिल कन्नौजिया (निवासी बालूपुर, थाना खेजुरी) अपनी जान पहचान स्वास्थ्य और खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों से बताया करता था। बड़े अधिकारियों के यहां पकड़ का झांसा देकर स्वास्थ्य और एफसीआइ में संविदा पर नौकरी लगाने का भरोसा दिया। उसके बहकावे में आकर खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर निवासी राजू वर्मा पुत्र रामजी वर्मा ने 1.20 लाख और विकास रावत ने 1.30 लाख उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किया।
वहीं, पकड़ी थाना क्षेत्र के चड़वा बरवा निवासी अमृता राय पुत्री रामप्रीत राय को स्टॉफ नर्स में भर्ती कराने के नाम पर 70 हजार तथा सुधीर कुमार से 96 हजार रूपये ले लिए।
यही नहीं इन जालसाजों ने अमृता और विकास को बलिया चिकित्सालय में स्टॉफ नर्स तथा सुधीर और राजू को एफसीआई के मऊ ऑफिस में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी पकड़ा दिया।
जब ये युवा नौकरी ज्वाइन करने ऑफिस पहुंचे तो हकीकत जान इनके पैरों तले जमीन खिसक गई। नियुक्ति पत्र फर्जी निकलने के बाद इन लोगों ने पैसा वापसी का दबाव बनाना शुरू किया। आरोप है कि पिछले दिनों पैसा मांगने के लिए उनके घर पहुंचे तो अनिल कन्नौजिया व उनके दोनों पुत्र चंदन और मुन्ना ने अभद्रता की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस बावत एसएचओ खेजुरी अनिता सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जिम्मेदारी चौकी इंचार्ज वरुण राकेश को सौंपी गई है।
अतुल राय
Comments