दांत से पत्नी की नाक काट कर पति फरार
Hardoi News : कपड़े धो रही पत्नी को पकड़कर पति ने अपने दांतों से उसकी नाक काट ली। मामला बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। इस वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेनीगंज कोतवाली के मीना बाज़ार की मोनी की शादी राधे के साथ करीब चार साल पहले हुई थी। मोनी का कहना है कि उसका पति रोज़-रोज़ लड़ाई-झगड़ा कर उसे मारता-पीटता था। उसने गांव की पंचायत के सामने अपनी बात रखी। अभी पांच दिन पहले ही पंचायत ने छुटौती कराते हुए फैसला सुनाया था कि अब दोनों अलग-अलग रहेंगे। राधे पंचायत के इस फैसले से नाखुश रहने लगा।
रविवार को मोनी अपने मायके में दरवाज़ें के बाहर कपड़े धो रही थी। उसी बीच राधे वहां पहुंचा, पहले तो उसने लात-घूंसों से उसकी पिटाई की और बाद में अपने दांतों से उसकी नाक काट कर उसे लहुलुहान हालत में छोड़ कर भाग निकला। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
Comments