अब इस स्टेशन पर भी रूकेगी लोकमान्य तिलक
On
वाराणसी। रेल प्रशासन द्वारा 02538/02537 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी तथा 09165/09166 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद गाड़ी का अतिरिक्त ठहराव पोखराया स्टेशन पर प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
26 अप्रैल, 2021 से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी पोखरायां 21.29 बजे पहुंचकर 21.31 बजे छूटेगी। इसी प्रकार गोरखपुर से 26 अप्रैल, 2021 से प्रस्थान करने वाली 02537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी पोखरायां 02.41 बजे पहुंचकर 02.43 बजे छूटेगी। 01 जून, 2021 से अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी पोखरायां 20.43 बजे पहुंचकर 20.45 बजे छूटेगी। इसी प्रकार दरभंगा से 01 जून, 2021 से प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी पोखरायां 02.08 बजे पहुंचकर 02.10 बजे छूटेगी।
Tags: गोरखपुर/वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments