सेल्फी लेते वक्त नदी में गिरी युवती, बचाने कूदा दोस्त डूबा
On
गोरखपुर। यहां राजघाट इलाके के रामघाट राप्ती तट पर सेल्फी के चक्कर में नदी में गिरी युवती को बचाने में उसका दोस्त भी नदी में बह गया। नाविक राधेश्याम निषाद ने मौजूद लोगों की मदद से युवती को बचा लिया, लेकिन युवक का पता नहीं चला। उसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी है। युवती ने अपने साथी के डूबने की जानकारी पुलिस को दी। युवती और युवक देवरिया के रहने वाले हैं। दोनों कार से घूमने आए थे। उनकी कार भी मिली है।
देवरिया के कोतवाली की रहने वाली 22 वर्षीय युवती पड़ोसी 24 वर्षीय युवक के साथ गोरखपुर घूमने आई थी। रविवार को नौकायान और अन्य जगह घूमने के बाद दोनों राजघाट आये थे। कार खड़ी कर दोनों नदी किनारे पहुंच गए। नदी के किनारे सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से युवती पानी में गिर गयी। उसे बचाने के लिए युवक पानी में कूद गया। गहरे पानी में होने से दोनों बहने लगे। मौजूद राधेध्याम ने कुछ अन्य नाविक की मदद से युवती को बाहर निकाल लिया लेकिन युवक बह गया। इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान युवती ने बताया कि उसका दोस्त भी साथ में था। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से तलाश शुरू कराई, लेकिन पता नहीं चल पाया।
Tags: Gorakhpur
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
13 Dec 2024 18:39:51
बलिया : परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ...
Comments