पांच सितम्बर से विशेष गाड़ी के रूप में ट्रैक पर होंगी ये ट्रेनें

पांच सितम्बर से विशेष गाड़ी के रूप में ट्रैक पर होंगी ये ट्रेनें


गोरखपुर। गाड़ी संख्या 05093/05094 गोरखपुर-सीतापुर-गोण्डा के मध्य चलाई जा रही है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए इस गाड़ी का संचलन 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी तथा 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी के रूप में चलाई जायेगी। कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन  हो सके।

05093 गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन गोरखपुर से 06.00 बजे प्रस्थान कर डोमिनगढ़ से 06.16 बजे, जगतबेला से 06.28 बजे, सहजनवा से 06.38 बजे, सिहापार हाल्ट से 06.44 बजे, मगहर से 06.51 बजे, खलीलाबाद से 07.00 बजे, चुरेब से 07.09 बजे, मुण्डेरवा से 07.24 बजे, ओरवारा से 07.33 बजे, बस्ती से 07.57 बजे, गोविन्दनगर से 08.06 बजे, टिनिच से   08.16 बजे, गौर से 08.25 बजे, बभनान से 08.50 बजे, परसा तिवारी से 08.58 बजे, बभन जोतिया हाल्ट से   09.03 बजे, स्वामी नारायण छपिया से 09.09 बजे, मसकनवा से 09.20 बजे, लखपतनगर से 09.32 बजे, मनकापुर से 09.50 बजे, झिलाही से 10.10. बजे, मोतीगंज से 10.22 बजे तथा बरूआचक से 10.40 बजे छूटकर  गोण्डा 11.15 बजे पहुॅचेगी। जबकि 05094 गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 06 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन गोण्डा जं. से 18.07 बजे प्रस्थान कर बरूआचक से 18.17 बजे, मोतीगंज से 18.32 बजे, झिलाही से 18.55 बजे, मनकापुर से 19.03 बजे, लखपतनगर से 19.28 बजे, मसकनवा से 19.38 बजे, स्वामी नारायन छपिया से 19.45 बजे, बभन जोतिया हाल्ट से 19.50 बजे, परसा तिवारी से 19.56 बजे, बभनान से 20.05 बजे, गौर से 20.14 बजे, टिनिच से 20.24 बजे, गोविन्दनगर से 20.34 बजे, बस्ती से 20.46 बजे, ओरवारा से 20.55 बजे, मुण्डेरवा से 21.04 बजे, चुरेब से 21.14 बजे, खलीलाबाद से 21.33 बजे, मगहर से 21.43 बजे, सिहापार हाल्ट से 21.49 बजे, सहजनवा से 21.56 बजे, जगतबेला से 22.20 बजे तथा डोमिनगढ़ से 20.40 बजे छूटकर गोरखपुर 23.10 बजे पहुॅचेगी। इस विषेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 एवं एसएलआर/डी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे।

05091 गोण्डा-सीतापुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 05 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन गोण्डा जं. से 11.45 बजे प्रस्थान कर गोण्डा कचहरी से 11.57 बजे, कठोला से 12.04 बजे, मैजापुर से 12.12 बजे, कस्तुरी हाल्ट से 12.19 बजे, करनैलगंज से 12.27 बजे, सरयू से 12.36 बजे, जरवल रोड से 12.46 बजे, घाघरा घाट से 12.53 बजे, चैका घाट से 13.01 बजे, बुढ़वल से 13.25 बजे, संढ़िया मऊ से 13.38 बजे, तहसील फतेहपुर से 13.49 बजे, पैंतीपुर से 14.04 बजे, मुण्डा गोपाल आश्रम हाल्ट से 14.09 बजे, महमूदाबाद अवध से 14.24 बजे, बाबूपुर हाल्ट से 14.31 बजे, सरंैया से 14.46 बजे, शंकरपुर हाल्ट से 14.54 बजे, बिसवां से 15.27 बजे, रमईपुर से 15.42 बजे, परसेण्डी से 16.00 बजे, तप्पा खजुरिया से 16.30 बजे छूटकर सीतापुर 17.10 बजे पहुॅचेगी। जबकि 05092 सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 06 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन सीतापुर से 06.45 बजे प्रस्थान कर तप्पा खजुरिया से 07.00 बजे, परसेण्डी से 07.09 बजे, रमईपुर से 07.26 बजे, बिसवां से 07.39 बजे, शंकरपुर हाल्ट से 07.46 बजे, सरैंया से 07.56 बजे, बाबूपुर हाल्ट से 08.03 बजे, महमुदाबाद अवध से 08.23 बजे, मुण्डा गोपाल आश्रम हाल्ट से 08.29 बजे, पंैतीपुर से 08.36 बजे, तहसील फतेहपुर से 08.46 बजे, संढ़िया मऊ से 08.57 बजे, बुढ़वल से 0915 बजे, चैका घाट से 09.24 बजे, घाघरा घाट से 09.32 बजे, जरवलरोड से 09.42 बजे, सरयू से 09.52 बजे, करनैलगंज से 10.01 बजे, कस्तुरी हाल्ट से 10.08 बजे, मैजापुर से 10.32 बजे, कठोला से 10.40 बजे तथा गोण्डा कचहरी से 10.59 बजे छूटकर गोण्डा 11.40 बजे पहुॅचेगी। इस विषेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 एवं एसएलआर/डी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे। वर्तमान में चल रही गाड़ी सं. 05094 सीतापुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 05 सितम्बर, 2021 को निरस्त रहेगी।
Tags: Gorakhpur

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video