बलिया में नदी किनारे मिला युवक का शव, सामने आई यह सच्चाई
बांसडीह, बलिया। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के समीप नदी में रविवार को अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर राजेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू किया, जो सफल रहा।। शव की शिनाख्त मेराज अंसारी (21) पुत्र सलाउद्दीन (निवासी बेलवा, पोस्ट तेलिया कला थाना मईल जिला देवरिया) के रूप में हुआ।
मृतक के पिता सलाउद्दीन ने बताया कि युवक कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। शुक्रवार को उग्रसेन नदी पुल से आत्महत्या करने के लिए कूद गया।हम लोग दो दिनों से शव की तलाश कर रहें थे, लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई। रविवार को पुलिस की सूचना पहुंचे है। चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकत्सालय भेज दिया।
ये है पूरा मामला
देवरिया जनपद के कपरवार स्थित उग्रसेन पुल से तेलियां कला निवासी मेराज (21) पुत्र सलाउद्दीन शुक्रवार को दोपहर में नदी में छलांग लगा दी थी। छलांग लगाने से पहले मेराज ने अपने चचेरे भाई शमशुद्दीन से फोन पर घर नहीं लौटने की बात कही थी। उसका कहना था कि बहुत लेट हो गया है, अब घर नहीं आउंगा...। जब तक परिवार के लोग कुछ करते उसके नदी में छलांग लगाने की जानकारी मिली। घटना की सूचना पर पुलिस, परिवार और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। नदी में चले रेस्क्यू अभियान में मेराज का कहीं सुराग नहीं लग सका था। मेराज का शव बलिया के बांसड़ीह कोतवाली क्षेत्र में मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। मेराज अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था।
विजय कुमार गुप्ता
Comments