खेत में फेंका मिला जला शव, नहीं हो पा रही लिंग पहचान ; जांच में जुटी बलिया पुलिस
बैरिया, बलिया : रेवती थाना क्षेत्र के अधिसिझुआ गांव के दियारे में एक जला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव पुरूष का है या महिला का, स्पष्ट नहीं हो पाया है। क्योंकि शव लगभग 90 प्रतिशत जल चुका है।
थानाध्यक्ष रेवती रोहन राकेश सिंह ने बताया कि शव लगभग 90 प्रतिशत जल चुका हैं। खेत में घास काटने वालों से पता चला कि बिहार सीमा के निकट एक गेंहू के खेत मे एक अधजला शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। जिस खेत से शव बरामद किया गया है, उसे ग्रामीण मठिया की जमीन बता रहे है, जिसमे गेंहू बोया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जहां शव मिला है, वहां से बिहार के छपरा जनपद की सीमा कुछ ही दूरी पर स्थित है। मामले की जांच की जा रही हैं, जो भी होगा शीघ्र स्पष्ट हो जायेगा।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments