सपा नेत्री काजल निषाद ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जानें पूरा मामला

सपा नेत्री काजल निषाद ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जानें पूरा मामला

गोरखपुर सीट से लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी रहीं अभिनेत्री काजल निषाद के साथ ठगी हुई है। गोरेगांव मुंबई में उन्होंने फ्लैट के लिए साल 2015 में बिल्डर को 70 लाख रुपये दिए थे। नौ साल बाद भी उन्हें ना तो फ्लैट मिला और ना ही रुपये ही वापस मिले। ऐसे में उन्होंने गोरेगांव के दिंडोशी पुलिस में दो बिल्डरों और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उधर, इस मामले में आरोपियों ने काजल निषाद पर ही आरोप लगाते हुए कोर्ट जाने की बात कही है।

Kajal Nishad News : मुंबई स्थित गोरेगांव सोसायटी में दो डेवलपर्स और एक निर्माण कार्य आपूर्तिकर्ता सहित तीन लोगों पर सपा नेत्री और अभिनेत्री काजल निषाद ने आवासीय फ्लैट देने के नाम पर 70 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। काजल निषाद की तहरीर पर मुंबई के डिंडोशी इलाके की पुलिस ने मंत्री रियल्टीज की सरिता मंत्री, सुनील मंत्री और सिनर्जी कंस्ट्रक्शन के मालिक शांति नारायण राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, मामले के एक आरोपित सुनील मंत्री का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काजल निषाद ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने रुपये लेकर जिस फ्लैट को देने का वादा किया था, वह विवादित निकला। मुकदमे के अनुसार यह धोखाधड़ी दिसंबर 2015 और फरवरी 2016 के बीच हुई थी। तीनों आरोपियों ने गोरेगांव (पूर्व) में मंत्री सेरेन बिल्डिंग में एक फ्लैट बेचने के लिए काजल निषाद से 46.60 लाख रुपये लेने की बात स्वीकार की थी।

यह भी पढ़े HALF ENCOUNTER IN BALLIA : पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा अभिनंदन गिरफ्तार, बदमाश के पैर में लगी गोली

उस फ्लैट को बेचते समय, सरिता मंत्री और शांति नारायण ने कथित तौर पर दावा किया कि फ्लैट का मालिकाना हक सरिता के पति सुनील का है। इसके बाद, दोनों पक्षों द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए और पंजीकरण की औपचारिकता भी पूरी की गई। हालांकि, बाद में काजल निषाद को पता चला कि फ्लैट का स्वामित्व विवादित है। भुगतान किए जाने के एक दिन बाद, वहां एक अदालती नोटिस भी चिपका दिया गया था। उन्हें अपने फ्लैट का कब्जा नहीं मिला, इसलिए उन्होंने पैसे की मांग की।

यह भी पढ़े जयंती की पूर्व संध्या पर कांग्रेसियों ने भारत के प्रथम पीएम पं. जवाहर लाल नेहरू को कुछ यूं किया याद

समझौते में 85 लाख लौटाना था, मिला 15 लाख
2021 में एक मध्यस्थ के माध्यम से समझौते की कोशिश हुई, जिसमें यह तय हुआ कि तीनों आरोपी 85 लाख रुपये वापस करेंगे। काजल का आरोप हो कि आरोपियों ने केवल 15 लाख रुपये का ही भुगतान किया। शेष 70 लाख रुपये का भुगतान अभी तक नहीं किया गया। काजल निषाद की शिकायत पर डिंडोशी पुलिस ने तीनों आरोपियों पर धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। उधर, आरोपी सुनील मंत्री ने कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने मामले में घसीटे जाने पर काजल निषाद के खिलाफ मानहानि का केस करने का दावा किया है।

Post Comments

Comments

Latest News

National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17...
Ballia News : एमटीसीएस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 557 बच्चों ने लिया भाग
Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती
Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Ballia News : पूर्व जिला मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान