रेलवे में नौकरी लगते ही भूला 24 महीने का प्यार, घरवालों ने करवा दिया पकड़ौआ विवाह

रेलवे में नौकरी लगते ही भूला 24 महीने का प्यार, घरवालों ने करवा दिया पकड़ौआ विवाह

Bihar News : बिहार के समस्तीपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी ने रेलवे में नौकरी लगते ही प्रेमिका से रिश्ता तोड़ दिया और शादी के लिए दहेज की मांग करने लगा। प्रेमिका ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना। फिर, प्रेमिका ने उसे विद्यापतिधाम मंदिर में बात करने के बहाने बुलाया और वहां लोगों ने पकड़कर उसकी शादी करवा दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवक समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकसिकंदर गांव निवासी प्रमोद कुमार सहनी है, जबकि उसकी प्रेमिका समस्तीपुर जिले के ही हलई थाना अंतर्गत दरवा गांव निवासी रौशनी कुमारी है। दोनों आपस में दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। दोनों का पिछले दो सालों से प्रेम प्रंसग चल रहा था, लेकिन लड़के का कहना है कि ऐसा नहीं है। लड़के का कहना है कि दूर के रिश्तेदार होने के कारण उनकी कभी-कभी बातचीत होती थी।

नौकरी लगने के बाद किया शादी से इनकार
उधर लड़की के परिजनों के अनुसार, नौकरी लगने के पूर्व युवक रौशनी से विवाह करने के लिए तैयार था, परंतु रेलवे में चतुर्थ वर्गीय कर्मी के रूप में भुवनेश्वर में नौकरी मिलने के बाद लड़के ने अपना सुर बदल लिया। वह शादी की बात से मुकरने लगा। वह कभी दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करता था तो कभी शादी करने से ही इनकार कर रहा था। इसके बाद लड़के को मिलने के लिए लड़की ने विद्यापतिधाम मंदिर में बुलाया, जहां पहले से दुल्हन के भेष में तैयार प्रेमिका और उसके परिजनों ने उसे पकड़कर उसका पकड़ौआ विवाह करा दिया।

यह भी पढ़े कंटेनर ने मारी मैजिक में टक्कर, सात लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख

रौशनी और प्रमोद ने शादी को लेकर कही ये बात
इस बारे में बात करते हुए लड़की रौशनी ने बताया कि हम दो साल से रिश्ते में थे, लेकिन नौकरी लगने के बाद वह तिलक में 10 लाख रुपये और बुलेट की मांग कर रहा था। कभी वो शादी के लिए मना कर रहा था, लेकिन अब वह मान गया है। वहीं लड़के प्रमोद ने कहा कि हमें यहां झूठ बोलकर लाया गया था। उसने लड़की के प्रेम प्रसंग के दावे को भी झूठा बताया। कहा कि कभी-कभी बात होती थी, इसका मतलब ये नहीं था कि हम रिलेशनशिप में हैं।

यह भी पढ़े बलिया : नहीं रहे पूर्व प्रधान विमल पाठक... सुनकर अवाक रह गये लोग

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
बलिया : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बलिया के एक होटल में MSME आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस...
14 December Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे