'दो दिन लेट हो गई, सॉरी जान...', स्टेटस में ये बात लिख शादी के बाद दुल्हन ने उठाया खौफनाक कदम
On
राजस्थान न्यूज : बाड़मेर जिले में प्रेमिका की शादी से आहत प्रेमी ने आत्महत्या कर ली। वहीं, शादी के दो दिन बाद नई नवेली दुल्हन (प्रेमिका) भी कुएं में कूदकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले प्रेमिका ने स्टेटस में लिखा, 'हमने साथ जीने मरने की कसम खाई थी, इस जालिम दुनिया में तुमने मुझे अकेला छोड़ दिया। कोई बात नहीं मेरी जान, अब मैं आपके पास आ रही हूं, दो दिन लेट हो गई, इसके लिए सॉरी जान'।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनिता (22) पुत्री चुनाराम की शादी (मुकालावा) में चार जुलाई 2023 को हुई थी। अनीता के ससुराल विदा होने के बाद उसके प्रेमी पुरखाराम (28) पुत्र नरींगाराम ने जान दे दी। हालांकि परिजनों ने पुलिस से कहा कि टांके पर पानी भरने के दौरान युवक का पैर फिसल गया, जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
उधर, युवक की मौत के तीन दिन बाद बाड़मेर धोरीमन्ना इलाके के विश्नोइयों की ढाणी के शोभाला जैतमाल गांव में रहने वाली अनीता ने आत्महत्या कर ली। वह शुक्रवार को पशुओं के बाड़े से दूध लेने गई थी। काफी देर तक वापस नहीं आई तो परिजन उसे देखने के लिए गए, लेकिन वह बाड़े में नहीं मिली। परिजन उसे ढूंढते हुए कुएं के पास पहुंचे तो वहां दूध का बर्तन रखा हुआ था, जबकि अनीता का शव पानी में उतरा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे पहले उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आत्महत्या करने को लेकर स्टेटस भी लगाएं हैं।
Related Posts
Post Comments
Latest News
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 Dec 2024 10:13:36
जौनपुर : बेंगलुरु की एक बड़ी कंपनी में काम करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर पर आत्महत्या...
Comments