जेल में बंद कैदी का X-Ray देख मचा हड़कंप, पेट में दिखा मोबाइल, डाक्टरों ने ऐसे बचाई जान
New Delhi : राजस्थान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। राजधानी जयपुर के सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी के मोबाइल निगलने का मामला सामने आया है। कैदी जेल में आर्म्स एक्ट में बंद था, पांच जनवरी को निगरानी के समय ड्यूटी दे रहे प्रहरी को कैदी की स्थिति संदिग्ध दिखने पर टोका गया तो कैदी ने मोबाइल मुंह में निगल लिया। मामला सामने आने पर जेल अधिकारी उसे लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने एंडास्कोपी से कैदी के पेट से मोबाइल बाहर निकाला। कैदी के पास मोबाइल मिलने पर केंद्रीय कारागार की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर ने कैदी का बिना ऑपरेशन किए एंडोस्कोपी के जरिए उसके मुंह के रास्ते मोबाइल को बाहर निकाल लिया। मोबाइल निकाले जाने के बाद कैद की हालत में सुधार आ गया। कैदी की इस हरकत पर जेल प्रशासन ने उसके खिलाफ लाल कोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, कैदी के पास जेल में मोबाइल किस तरह पहुंचा इसकी भी जांच की जा रही है।
जेल में कैदियों के पास मोबाइल रखने की घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही है। इसके लिए जेल प्रशासन रूटीन चैकिंग के जरिए कैदियों की तलाशी लेता है। ऐसा ही जयपुर की सेंट्रल जेल में हुआ। 5 जनवरी को सेंट्रल जेल में रूटीन चैकिंग की जा रही थी। जेल अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि जेल में विचाराधीन बंदी घाटगेट निवासी फज्जू को रामगंज थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था। वह 8 अगस्त को जेल में बंद हुआ था।
जेल अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि 5 जनवरी को सेंट्रल जेल के वार्ड नंबर 6 में तैनात ड्यूटी प्रहरी और मुख्य प्रहरी ने जेल में वार्ड की बैरक नंबर 1 में बंदी को संदिग्ध हरकत करते हुए देखा। जब वह उसके पास गए तो कैदी ने उनके सामने कुछ निगल लिया। निगलने के बाद अचानक उसको सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जब उससे जानकारी ली गई तो पता चला कि कैदी ने मोबाइल फोन को निगल लिया है। कैदी द्वारा मोबाइल निगलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
Comments