अपनी ही नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोप में सिपाही गिरफ्तार
West Bengal : पक्षिम बंगाल से दिल को झकझोर देने वाली खबर है। वहां पुलिसकर्मी को अपनी ही नाबालिग बेटी से कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके बेहाला में गुरुवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर किया। चूंकि यह एक नाबालिग के खिलाफ यौन अपराध है और वह भी अपनी ही बेटी के खिलाफ, यह काफी परेशान करने वाली बात है। यह मामला और भी घृणित हो जाता है, क्योंकि अपराधी खुद एक पुलिसकर्मी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक नाबालिग लड़की गुरुवार देर शाम खुद पर्णश्री पुलिस स्टेशन पहुंची और अक्टूबर 2023 से अपने ही पिता द्वारा बलात्कार किए जाने की दर्दनाक कहानी सुनाई। शहर के पुलिस अधिकारी ने कहा, ”नाबालिग पीड़िता की उम्र महज 13 साल है। उसने थाने में पुलिस को बताया कि कैसे उसके पिता ने उसकी मां की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर पिछले दो महीने से उसका यौन शोषण किया।”
बयानों के मुताबिक, इस साल अक्टूबर में उसके पिता से झगड़े के बाद उसकी मां घर छोड़कर चली गई। वह अपने पिता और सात साल की छोटी बहन के साथ मायके में रहने लगी। पीड़िता के दिए गए बयान के मुताबिक, जब से मां ने घर छोड़ा, वह अपने पिता की विकृति का शिकार हो गई। उसका यौन शोषण करने के अलावा उसके पिता ने उसे शारीरिक यातना भी दी। लड़की के बयान के आधार पर, पुलिस ने पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। फिर शुरुआती पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोस्को) के तहत विभिन्न प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Comments