अपनी ही नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोप में सिपाही गिरफ्तार

अपनी ही नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोप में सिपाही गिरफ्तार

West Bengal : पक्षिम बंगाल से दिल को झकझोर देने वाली खबर है। वहां पुलिसकर्मी को अपनी ही नाबालिग बेटी से कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके बेहाला में गुरुवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर किया। चूंकि यह एक नाबालिग के खिलाफ यौन अपराध है और वह भी अपनी ही बेटी के खिलाफ, यह काफी परेशान करने वाली बात है। यह मामला और भी घृणित हो जाता है, क्योंकि अपराधी खुद एक पुलिसकर्मी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक नाबालिग लड़की गुरुवार देर शाम खुद पर्णश्री पुलिस स्टेशन पहुंची और अक्टूबर 2023 से अपने ही पिता द्वारा बलात्कार किए जाने की दर्दनाक कहानी सुनाई। शहर के पुलिस अधिकारी ने कहा, ”नाबालिग पीड़िता की उम्र महज 13 साल है। उसने थाने में पुलिस को बताया कि कैसे उसके पिता ने उसकी मां की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर पिछले दो महीने से उसका यौन शोषण किया।”

बयानों के मुताबिक, इस साल अक्टूबर में उसके पिता से झगड़े के बाद उसकी मां घर छोड़कर चली गई। वह अपने पिता और सात साल की छोटी बहन के साथ मायके में रहने लगी। पीड़िता के दिए गए बयान के मुताबिक, जब से मां ने घर छोड़ा, वह अपने पिता की विकृति का शिकार हो गई। उसका यौन शोषण करने के अलावा उसके पिता ने उसे शारीरिक यातना भी दी। लड़की के बयान के आधार पर, पुलिस ने पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। फिर शुरुआती पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोस्को) के तहत विभिन्न प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़े इंडिया गेट पर टॉवल में मॉडल ने किया अश्लील डांस, Video Viral

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बैरिया, बलिया : बिहार सारण मलमलिया से मांगलिक कार्यक्रम से भाग लेकर वापस रानीगंज लौट रहे आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप...
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें