पीएम मोदी ने दिया ऐसा खास गिफ्ट कि एकटक निहारते रहे फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, देखिए VIDEO
नईदिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों भारत आए हैं। वह 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र
दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं। एमैनुएल गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलंदशहर के दौरे के बाद मैक्रों से मिलने राजस्थान पहुंचे। पीएम मोदी और मैक्रों ने जयपुर में रोड शो किया। दोनों नेता जंतर-मंतर भी गए थे। इस दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी मुस्कुराते हुए मैक्रों को एक खास गिफ्ट दे रहे हैं। गिफ्ट को हाथ में लेकर एमैनुएल मैक्रों उसे कुछ देर तक एकटक निहारते रहे।
#WATCH | Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi gifts a replica of Ram Mandir to French President Emmanuel Macron, in Jaipur. pic.twitter.com/l9K91lOOt8
— ANI (@ANI) January 25, 2024
जयपुर में पीएम मोदी ने एमैनुएल मैक्रों को राम मंदिर का एक प्रतिरूप (मॉडल) गिफ्ट दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी गर्मजोशी के साथ मैक्रों से हाथ मिलाते हुए उन्हें राम मंदिर का मॉडल दे रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी मुस्कुरा रहे हैं। राम मंदिर के मॉडल को हाथ में लेते ही मैक्रों उसे बहुत ध्यान से देखते हैं। वो मंदिर को एकटक निहारने लगे। फिर मुस्कुराते हुए वो कैमरे की ओर देखने लगे।
गौरतलब है कि पीएम मोदी और एमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को जंतर मंतर से हवा महल तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों खुली छत वाले वाहन में खड़े थे। दोनों नेताओं ने सड़क के दोनों ओर खड़े जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया। लोगों ने 'मोदी मोदी' के नारे भी लगाए।
उनपर अनेक जगह फूलों की वर्षा की गई। अपने भारत दौरे के तहत मैक्रों गुरुवार दोपहर जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र, विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया। वहीं, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी शाम में जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे से मोदी जयपुर के परकोटे में स्थित जंतर मंतर के लिए रवाना हो गए। रास्ते में जगह जगह लोग व स्कूली बच्चे उनके स्वागत के लिए खड़े थे।
Comments