पीएम मोदी ने दिया ऐसा खास गिफ्ट कि एकटक निहारते रहे फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, देखिए VIDEO

पीएम मोदी ने दिया ऐसा खास गिफ्ट कि एकटक निहारते रहे फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, देखिए VIDEO

नईदिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों भारत आए हैं। वह 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र
दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं। एमैनुएल गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलंदशहर के दौरे के बाद मैक्रों से मिलने राजस्थान पहुंचे। पीएम मोदी और मैक्रों ने जयपुर में रोड शो किया। दोनों नेता जंतर-मंतर भी गए थे। इस दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी मुस्कुराते हुए मैक्रों को एक खास गिफ्ट दे रहे हैं। गिफ्ट को हाथ में लेकर एमैनुएल मैक्रों उसे कुछ देर तक एकटक निहारते रहे।


जयपुर में पीएम मोदी ने एमैनुएल मैक्रों को राम मंदिर का एक प्रतिरूप (मॉडल) गिफ्ट दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी गर्मजोशी के साथ मैक्रों से हाथ मिलाते हुए उन्हें राम मंदिर का मॉडल दे रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी मुस्कुरा रहे हैं। राम मंदिर के मॉडल को हाथ में लेते ही मैक्रों उसे बहुत ध्यान से देखते हैं। वो मंदिर को एकटक निहारने लगे। फिर मुस्कुराते हुए वो कैमरे की ओर देखने लगे।

यह भी पढ़े Femina Miss India : 2 घंटे तक कमरे में रहीं बंद फेमिना मिस इंडिया, डिजिटल अरेस्ट कर वसूले 99 हजार


गौरतलब है कि पीएम मोदी और एमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को जंतर मंतर से हवा महल तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों खुली छत वाले वाहन में खड़े थे। दोनों नेताओं ने सड़क के दोनों ओर खड़े जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया। लोगों ने 'मोदी मोदी' के नारे भी लगाए।

उनपर अनेक जगह फूलों की वर्षा की गई। अपने भारत दौरे के तहत मैक्रों गुरुवार दोपहर जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र, विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया। वहीं, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी शाम में जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे से मोदी जयपुर के परकोटे में स्थित जंतर मंतर के लिए रवाना हो गए। रास्ते में जगह जगह लोग व स्कूली बच्चे उनके स्वागत के लिए खड़े थे।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे