प्रेमिका को मैसेज करने पर दोस्त बना दुश्मन, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के गोशाला चौक के निकट पीएंडटी चौक पर दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों युवकों ने अपने-अपने प्रोटेक्शन गैंग के साथियों को काल कर बुलाया लिया। इसके बाद दोनों के बीच भिड़ंत हुई। इलाके में चर्चा है कि दोनों ओर से पथराव भी किया गया। इसको लेकर गहमागहमी की स्थिति बनी रही। आसपास के लोगों के हस्तक्षेप के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। तब उनलोगों को लाठी लेकर खदेड़ दिया। तब जाकर वे सभी वहां से भागने लगे। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन सभी वहां से भाग निकले।
बताया गया कि गोशाला चौक पर एक निजी स्कूल में एक ही कक्षा में पढ़ने वाले दोनों छात्र थे। उसमें से एक ने अपने दोस्त की प्रेमिका के मोबाइल पर मैसेज किया। इसकी जानकारी दूसरे को होने पर उसने उसे रविवार की सुबह में काल कर पीएंडटी चौक पर बुलाया। इसके बाद फोन छीनकर उसका इंस्टाग्राम चेक करने लगा। उसमें मैसेज देख गुस्से में आकर उसने काल कर अपने प्रोटेक्शन गैंग के युवकों को बुलाया और मारपीट की। इलाके के लोगों ने बताया कि मारपीट करने वाले सभी प्रोटेक्शन गैंग के ही थे। मिठनपुरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आसपास में लगे सीसी कैमरे को खंगाला जाएगा।
Comments