सड़क किनारे मिला पति-पत्नी का शव, पास में खड़ी मिली लग्जरी कार

सड़क किनारे मिला पति-पत्नी का शव, पास में खड़ी मिली लग्जरी कार

Gaziyabad : गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों ने एक महिला और एक पुरुष की लाश देखी। उनकी लाश के पास एक कार भी खड़ी हुई थी। एक तमंचा भी पड़ा हुआ था। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और गहन जांच में जुट गई।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों मृतक पति-पत्नी थे। विनोद चौधरी (35) और उनकी पत्नी दीपक चौधरी (32) का शव मंगलवार सुबह नशा मुक्ति केंद्र के सामने पड़े देखा। दोनों की लाश के पास एक कार भी खड़ी हुई थी। दोनों के ही सर पर गोली के निशान थे। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच शुरू हो गई है।

डीसीपी ज्ञानेंजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच की तो पता चला कि विनोद और दीपक दोनों पति-पत्नी थे। विनोद चौधरी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे, फिलहाल वह अपनी पत्नी और एक बेटे, बेटी के साथ थाना कविनगर इलाके के महेंद्रा एन्क्लेव में रहा रहे थे। दोनों के सर पर गोली के निशान थे। उनके शव के पास कार भी ख़डी मिली। दोनों के मोबाइल और एक तमंचा भी बरामद हुआ है। तमंचे में एक गोली भी फंसी हुई मिली है।

यह भी पढ़े कोहरा के नाम पर ट्रेनों का संचालन बंद करने पर रेल मंत्री से मिलकर सांसद ने जताई आपत्ति, रेवती...

डीसीपी ने बताया कि विनोद चौधरी के घर वालों से पता चला कि विनोद काफ़ी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। शाम के समय वह ज्यादा एग्रेसिव हो जाया करते थे। घरवालों के मुताबिक उसने अपने घरवालों से भी कहा था कि वह जब भी मरेगा तो अपनी पत्नी के साथ ही मरेगा।

यह भी पढ़े सड़क दुर्घटना में युवा IPS अधिकारी हर्षवर्धन की मौत

उन्होंने बताया कि घर वालों से यह भी पता चला है कि विनोद कहीं से एक तमंचा लाया था उसे अपनी गाड़ी में ही रखता था। उन्होंने यह भी साफ किया कि विनोद की किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। इन तमाम पहलुओं और शुरुआती जांच में पता चला है कि विनोद ने ही पहले पत्नी की हत्या कर बाद में खुद को गोली मारी है। फिर भी दूसरे कई एंगल पर इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने