मासूम बेटे को मारने से पहले सूचना सेठ ने किया था यह काम, ताकि... 

मासूम बेटे को मारने से पहले सूचना सेठ ने किया था यह काम, ताकि... 

गोवा : चार साल के मासूम बेटे को मौत की नींद सुलाने वाली हत्यारिन मां सूचना सेठ के बारे में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। गोवा के एक सर्विस अपार्टमेंट में सूचना ने बेटे को मारने से पहले कफ सिरप की दो बोतलें पिलाई, ताकि वह सो जाए और फिर गला घोंटकर उसे मार डाला। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच से पता लगा है कि सूचना अपने पति वैंकट रमन से बहुत ज्यादा नफरत करती थी। इसी नफरत ने उसे हत्यारिन बना दिया। बेंगलुरु स्थित एक स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ अक्सर अपने दोस्तों से कहती थी कि उसके बेटे की शक्ल पिता से मिलती थी, जो बार-बार उसे वेंकट रमन की याद दिलाती थी।

गोवा के एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने चार साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार सुचना सेठ ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को बताया था कि उसका बेटा उसके पति वेंकट रमन जैसा दिखता था और हमेशा उसे उनके अलग हुए रिश्ते की याद दिलाता था। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में जैसे-जैसे पुलिस की की जांच गहरी हुई, यह भी पता चला कि रमन ने सूचना को फोन किया था और उससे कहा था कि वह उनके बेटे से मिलना चाहता है।

बता दें कि वेंकट रमन को अदालत से यह मंजूरी मिली थी कि वह हफ्ते में एक बार अपने बेटे से वीडियो कॉल पर बात कर सकता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वेंकट रमन ने रविवार को अपने बेटे को बेंगलुरु स्थित अपने घर लाने के लिए सूचना से कहा था। हालांकि, सूचना ने अलग हो चुके पति के अनुरोध को ठुकरा दिया और उसे शहर में एक पब्लिक प्लेस पर मिलने के लिए कहा। रमन ने बताए गए स्थान पर दो घंटे से अधिक समय तक सूचना का इंतजार किया। वह नहीं आई तो उसे कई बार फोन किया। कथित तौर पर उसने संदेशों और ईमेल का भी जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़े कोटा के सिर नया कलंक : छात्रों को शिकार बना रहे ड्रग्स माफिया, नशे की राह पर जा रहा भविष्य ; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

इसके बाद, वेंकट रमन काम के लिए इंडोनेशिया चला गया। बाद में, यह पता चला कि सूचना ने गोवा की यात्रा की कि उसका बेटा और वेंकट की मुलाकात न हो सकें। सूचना के बेटे का शव बुधवार को चित्रदुर्ग से बेंगलुरु लाया गया। बाद में दिन में राजाजी नगर में बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि सूचना सेठ को सोमवार रात चित्रदुर्ग में उस समय पकड़ लिया गया था, जब वह गोवा से बेंगलुरु जा रही थी और बेटे का शव सूटकेस में छिपाकर रखा था।

यह भी पढ़े Akshara Singh : अभिनेत्री अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी !

Post Comments

Comments

Latest News

छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर... छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 December Ka Rashifal : 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
11 और 13 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग पर चलेगी यह ट्रेन
11 दिसम्बर को बदले रूट से जायेगी बलिया से चलने वाली यह ट्रेन