मासूम बेटे को मारने से पहले सूचना सेठ ने किया था यह काम, ताकि...
गोवा : चार साल के मासूम बेटे को मौत की नींद सुलाने वाली हत्यारिन मां सूचना सेठ के बारे में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। गोवा के एक सर्विस अपार्टमेंट में सूचना ने बेटे को मारने से पहले कफ सिरप की दो बोतलें पिलाई, ताकि वह सो जाए और फिर गला घोंटकर उसे मार डाला। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच से पता लगा है कि सूचना अपने पति वैंकट रमन से बहुत ज्यादा नफरत करती थी। इसी नफरत ने उसे हत्यारिन बना दिया। बेंगलुरु स्थित एक स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ अक्सर अपने दोस्तों से कहती थी कि उसके बेटे की शक्ल पिता से मिलती थी, जो बार-बार उसे वेंकट रमन की याद दिलाती थी।
गोवा के एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने चार साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार सुचना सेठ ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को बताया था कि उसका बेटा उसके पति वेंकट रमन जैसा दिखता था और हमेशा उसे उनके अलग हुए रिश्ते की याद दिलाता था। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में जैसे-जैसे पुलिस की की जांच गहरी हुई, यह भी पता चला कि रमन ने सूचना को फोन किया था और उससे कहा था कि वह उनके बेटे से मिलना चाहता है।
बता दें कि वेंकट रमन को अदालत से यह मंजूरी मिली थी कि वह हफ्ते में एक बार अपने बेटे से वीडियो कॉल पर बात कर सकता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वेंकट रमन ने रविवार को अपने बेटे को बेंगलुरु स्थित अपने घर लाने के लिए सूचना से कहा था। हालांकि, सूचना ने अलग हो चुके पति के अनुरोध को ठुकरा दिया और उसे शहर में एक पब्लिक प्लेस पर मिलने के लिए कहा। रमन ने बताए गए स्थान पर दो घंटे से अधिक समय तक सूचना का इंतजार किया। वह नहीं आई तो उसे कई बार फोन किया। कथित तौर पर उसने संदेशों और ईमेल का भी जवाब नहीं दिया।
इसके बाद, वेंकट रमन काम के लिए इंडोनेशिया चला गया। बाद में, यह पता चला कि सूचना ने गोवा की यात्रा की कि उसका बेटा और वेंकट की मुलाकात न हो सकें। सूचना के बेटे का शव बुधवार को चित्रदुर्ग से बेंगलुरु लाया गया। बाद में दिन में राजाजी नगर में बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि सूचना सेठ को सोमवार रात चित्रदुर्ग में उस समय पकड़ लिया गया था, जब वह गोवा से बेंगलुरु जा रही थी और बेटे का शव सूटकेस में छिपाकर रखा था।
Comments