शादी के बाद अरबाज खान ने शेयर की दूसरी बीवी शूरा खान के साथ पहली तस्वीर, देखिए तस्वीरें
मुम्बई : बॉलीवुड इंडस्ट्री में जश्न का माहौल है। हो भी क्यों न, आखिर 56 साल के अरबाज खान ने एक लंबे समय के बाद दूसरी शादी कर अपनी जिंदगी के नए पड़ाव की शुरुआत की है। एक्टर ने मेकअप आर्टिस्ट 41 साल की शूरा खान से निकाह किया है। अरबाज का 21 साल का बेटा है। अरबाज और शूरा के निकाह का जिम्मा बहन अर्पिता खान ने उठाया था। उन्होंने अपने घर में ये वेडिंग सेरेमनी रखी थी। उनकी शादी में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। इन सबके बीच सलमान खान ने अपने भाई की शादी में खूब मस्ती की।
खान परिवार में जश्न का माहौल
धूम-धाम से अरबाज-शूरा का निकाह हुआ। इसमें सलमान खान, सलमा खान, सलीम खान, सोहेल खान, निर्वान खान, अरहान खान, संजय कपूर, महीप कपूर, फराह खान, साजिद खान, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। निकाह पढ़ने के बाद सिंगर हर्षदीप कौर ने परफॉर्म किया। खान परिवार के साथ सभी सेलेब्स ने इस पार्टी को खूब एन्जॉय किया।
बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान के निकाह की खबर 2-3 दिन पहले ही वायरल हुई थी। हालांकि, काफी समय से अरबाज सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को हिंट दे रहे थे कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, पर उन्होंने कभी नाम या फेस रिवील नहीं किया था।
Comments