PUBG पर प्यार : प्रेमी के लिए अपना राज्य छोड़ दूसरे राज्य में पहुंची युवती
बाजपुर : पबजी गेम खेलते-खेलते प्यार का बुखार एक लड़की पर यूं चढ़ा कि हर कोई दंग रह गया। कर्नाटक से उत्तराखंड पहुंची लड़की की तलाश में माता-पिता पहुंचे तो पूरा मामला जानकर उनके होश उड़ गए। दो हजार किलोमीटर का सफर तय कर माता-पिता के पहुंचने से पहले ही लड़की ने कोर्ट मैरिज कर ली।
कर्नाटक की लड़की को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर निवासी एक युवक से प्यार हो गया। युवती कर्नाटक से बाजपुर पहुंच गई और उसने प्रेमी युवक से कोर्ट मैरिज कर ली। वहीं युवती की तलाश करते हुए माता-पिता रविवार को कर्नाटक पुलिस के साथ बाजपुर पहुंच गए। युवती ने बताया कि वह प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर चुकी है। अब वह उसी के साथ रहेगी। आखिरकार माता-पिता और कर्नाटक पुलिस को युवती की जिद के आगे वासस जाना पड़ा। जानकारी के अनुसार, गांव मरियमपुर में रहने वाला आदित्य पुत्र मदन कपड़ों पर प्रिंटिंग का काम करता है।
लॉकडाउन के दौरान उसने मोबाइल पर पबजी गेम खेलना शुरू किया था। इस दौरान उसकी बातचीत थाना तुंगानगर सुमोगा कर्नाटक की रहने वाली सुमैया से होने लगी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान भी हो गय। वर्ष 2022 में आदित्य कंपनी के काम से गोवा में गया था।
Comments