27 जून से ट्रैक पर होगी यह ट्रेन, देखें कब पहुंचेगी बलिया और गाजीपुर

27 जून से ट्रैक पर होगी यह ट्रेन, देखें कब पहुंचेगी बलिया और गाजीपुर


वाराणसी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05231/05232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन बरौनी से 27 जून, 2021 से अगली सूचना तक तथा गोंदिया से 28 जून, 2021 से प्रतिदिन किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05231 बरौनी-गोंदिया विशेष गाड़ी 27 जून,2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन बरौनी से 10.05 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 11.03 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.05 बजे, हाजीपुर से 13.00 बजे, छपरा से 15.00 बजे, सुरेमनपुर से 15.34 बजे, बलिया से 16.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 17.30 बजे, औंड़िहार से 18.20 बजे, जौनपुर से 20.10 बजे, वाराणसी से 21.35 बजे, मिर्जापुर से 22.55 बजे, विंध्याचल से 23.12 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 01.27 बजे, शंकरगढ़ से 02.04 बजे, मानिकपुर से 03.15 बजे, सतना से 04.15 बजे, मैहर से 04.45 बजे, कटनी से 06.35 बजे, उमरिया से 08.03 बजे, शहडोल से 09.10 बजे, बुढ़ार से 09.28 बजे, अनूपपुर से 09.55 बजे, पेंड्रारोड से 10.42 बजे, उसलापुर से 12.35 बजे, भाटापारा से 13.23 बजे, रायपुर से 14.25 बजे, दुर्ग से 15.30 बजे, राजनादगांव से 15.54 बजे, डोंगरगढ़ से 16.19 बजे तथा आमगांव से 17.00 बजे छूटकर गोंदिया 17.40 बजे पहुंचेगी । 

वापसी यात्रा में 05232 गोंदिया-बरौनी विशेष गाड़ी 28 जून,2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन गोंदिया से 21.15 बजे प्रस्थान कर आमगांव से 21.34 बजे, डोंगरगढ़ से 22.20 बजे, राजनादगांव से 22.44 बजे, दुर्ग से 23.30 बजे, दूसरे दिन रायपुर से 00.10 बजे, भाटापारा से 01.00 बजे, उस्लारपुर से 02.20 बजे, पेंड्रारोड से 03.42 बजे, अनूपपुर से 04.24 बजे, बुढ़ार से 04.43 बजे, शहडोल से 05.19 बजे, उमरिया से 06.34 बजे, कटनी से 09.55 बजे, मैहर से 11.00 बजे, सतना से 11.50 बजे, मानिकपुर से 13.37 बजे, शंकरगढ़ से 14.25 बजे, प्रयागराज छिवकी से 15.27 बजे, विंध्याचल से 16.22 बजे, मिर्जापुर से 16.43 बजे, वाराणसी से 19.30 बजे, जौनपुर से 20.50 बजे, मुफ्तीगंज से 21.07 बजे, औड़िहार से 21.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 22.35 बजे, तीसरे दिन बलिया से 00.10 बजे, छपरा से 02.40 बजे, हाजीपुर से 04.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.15 बजे तथा समस्तीपुर से 06.38 बजे छूटकर बरौनी 08.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने